हमारा देश विविधताओं वाला देश है और देश की परम्पराओं को बनाए रखने के लिए आयुर्वेद का उत्थान जरूरी है । इसके लिए जरूरी है कि जो लोग इस आयुर्वेद पद्धति से अंजान है उन्हे इसकी नवीनतम खोजों के विषय मे जानकारी देना ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें । ये तभी संभव हो पाएगा जब हम आप मिल कर इसमे योगदान देंगे ।अब जब अमेरिका जैसे विकसित देश हमारे पारंपरिक उत्पादों नीम , घृतकुमारी इत्यादि को पेटेंट कराने मे लगे है तो हम अपने ही देश की इस सर्वाधिक प्राचीन पद्धति को अग्रसर बनाएँ ।
अच्छा प्रयास है शुभकामनायें आपको.
ReplyDeleteधन्यवाद ।
ReplyDelete