Friday, 8 March 2013

प्राथमिक उपचार - 6

आज हम बात करेंगे फस्ट एड बाक्स की ;

हर घर मे फस्ट एड बाक्स होना चाहिए और हर व्यक्ति हो प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान होना जरूरी है । ताकि मुश्किल स्थिति मे हांथ पाँव न फूले और डाक्टरी सहयता मिलने तक रोगी को उपचार दिया जा सके । कई बार ऐसा होता ही कि हमारी अज्ञानता की वजह से हम छोटी छोटी समस्या का समाधान नहीं कर पाते है। \

तो आइए बनाये फस्ट एड बाक्स :-एक प्लास्टिक का बड़ा बाक्स , रुई का बंडल , कुछ छोटी बड़ी पट्टियाँ , तिकोनी पट्टियाँ ,एक छोटी कैंची ,  डेटोल की शीशी , टिंचरआयोडिन , लाल दवा ,दर्द निवारक ज़ेल , सोफ्रामायसिन, बारनोल ,  कुछ दर्द निवारक दवाएं , बुखार निवारक दवाएं, दस्त निवारक दवाएं , कफ सिरप , कुछ विटामिन की दवाएं , डाइजेस्टिव सिरप या दवाएं , ग्लोकोज़ , ओ आर एस के पैकेट , बैंड एड , इत्यादि उस डिब्बे मे रखें , और डिब्बा ऐसे स्थान पर रखें जहां आवश्यकता पड़ने पर तुरंत उठा कर चिकित्सा दी जा सके ।

नोट :- दवाये डाक्टर से सलाह ले कर ही रखें । यदि प्राथमिक उपचार की विधियाँ नहीं जानते है तो इस विषय पर डाक्टर  से परामर्श करें वे स्वयं आपको सिखा देंगे ।  

No comments:

Post a Comment