कुछ अन्य उपचार
कुत्ते के काटने पर :- कटे हुए स्थान को साबुन पानी से धोकर साफ कर दें थोड़ा एंटीसेप्टिक लोशन लगा दें और डाक्टर के पास ले जाएँ ।
बिजली का करेंट लगने पर :- खुद सूखी चप्पल पहने और बिजली का मेन स्विच आफ कर दें। यदि मेन स्विच से दूर हैं तो उसी स्विच को ऑफ करें । और लकड़ी की सहयता से व्यक्ति को दूर करें । दूर होते ही उसके हाथ पाँव रगड़े । कपड़े ढीले कर दें खुली हवा मे रखें , भीड़ इकट्ठी न होने दें । यदि रोगी बेहोश हो गया हो तो बिना समय गवाए डाक्टर के पास ले जाएँ ।
पानी मे डूब जाने पर :-
सर्वप्रथम ये सुनिश्चित करें कि पानी मे दुबे हुये व्यक्ति को कितना समय हुआ है यदि दो तीन घंटे से ऊपर हो गया है तो रोगी बचने संभावना कम हो जाती है । रोगी को पानी से निकालते ही उसे उल्टा लिटा दें और पूरे दबाव के साथ पीठ को जोर से दबाते रहे जब तक पूरा पानी न निकल जाए तब तक यही प्रक्रिया दोहराते रहें । यदि रोगी तब भी प्रतिउत्तर न दे तब उसके हार्ट को थोड़ा ज़ोर से दबाये । तब भी रोगी प्रतिउत्तर न दे तब मुंह से सांस दे और कोई रिएक्शन न होने पर तुरंत डाक्टर के पास ले जाए ।
कोई नस काट लेने पर :- रोगी के कटे हुए स्थान को कस कर दबाये या तुरंत गीली पट्टी कस कर बांध दें । यदि ज्यादा खून बह चुका हो तो डाक्टर के पास ले जाने मे देरी न करें ।
आगे और भी ........
कुत्ते के काटने पर :- कटे हुए स्थान को साबुन पानी से धोकर साफ कर दें थोड़ा एंटीसेप्टिक लोशन लगा दें और डाक्टर के पास ले जाएँ ।
बिजली का करेंट लगने पर :- खुद सूखी चप्पल पहने और बिजली का मेन स्विच आफ कर दें। यदि मेन स्विच से दूर हैं तो उसी स्विच को ऑफ करें । और लकड़ी की सहयता से व्यक्ति को दूर करें । दूर होते ही उसके हाथ पाँव रगड़े । कपड़े ढीले कर दें खुली हवा मे रखें , भीड़ इकट्ठी न होने दें । यदि रोगी बेहोश हो गया हो तो बिना समय गवाए डाक्टर के पास ले जाएँ ।
पानी मे डूब जाने पर :-
सर्वप्रथम ये सुनिश्चित करें कि पानी मे दुबे हुये व्यक्ति को कितना समय हुआ है यदि दो तीन घंटे से ऊपर हो गया है तो रोगी बचने संभावना कम हो जाती है । रोगी को पानी से निकालते ही उसे उल्टा लिटा दें और पूरे दबाव के साथ पीठ को जोर से दबाते रहे जब तक पूरा पानी न निकल जाए तब तक यही प्रक्रिया दोहराते रहें । यदि रोगी तब भी प्रतिउत्तर न दे तब उसके हार्ट को थोड़ा ज़ोर से दबाये । तब भी रोगी प्रतिउत्तर न दे तब मुंह से सांस दे और कोई रिएक्शन न होने पर तुरंत डाक्टर के पास ले जाए ।
कोई नस काट लेने पर :- रोगी के कटे हुए स्थान को कस कर दबाये या तुरंत गीली पट्टी कस कर बांध दें । यदि ज्यादा खून बह चुका हो तो डाक्टर के पास ले जाने मे देरी न करें ।
आगे और भी ........
No comments:
Post a Comment